छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मंत्री कवसी लखमा के सामने उलझे कार्यकर्ता…कहा अब नहीं आऊंगा दोबारा…बैठक लेने पहुंचे थे कांग्रेस भवन…

धमतरी। आज धमतरी के कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में उस समय गहमागहमी मच गई है जब आपस में ही कार्यकर्ता उलझ गए। कार्यकर्ताओं के बीच हो रहे तु-तू मै-मै को देख मंत्री कवासी लखमा ने अगर यही हाल रहा तो नगरी निकाय चुनाव जीतना मश्किल।



इस बीच उन्होंने कार्यकर्ताओं को चेतावनी भी अगर चुनाव नही जीते तो मैं दोबारा कांग्रेस भवन नही आऊंगा। गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को गौरव ग्राम कंडेल में मुख्यमंत्री के साथ बड़े नेता पहुचेंगे और नहर सत्याग्रह की याद में पद यात्रा करेंगे। इसी कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में कवासी लखमा ने बैठक बुलाई थी।


WP-GROUP

लेकिन बैठक में कांग्रेसियों में ही बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। वही इस बैठख में शामिल होने पहुंचे ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कहा आपस में लडऩे की वजह से पार्टी को नुकसान पहुंचता हैं।

यह भी देखें : 

कांकेर के जंगल में माओवादियों का जमवाड़ा…जमकर हुई फायरिंग…भागे नक्सली…

Back to top button