छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : तेज आंधी-तूफान के चलते दुर्गा पंडाल और बस में गिरा हाई वोल्टेज तार…लगी आग…अफरा-तफरी…

भानुप्रतापपुर। रविवार रात मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने लगी बस स्टैंड के दुर्गा पंडाल के ऊपर से गई 11 केवी की बिजली तार टूटकर बस स्टैंड के दुर्गा पंडाल और बस के ऊपर गिर गया और शार्ट सर्किट से पंडाल में लगे बिजली लाईट झालर और आनंद रोडवेज की बस में आग लग गई।



आग तेजी से फैलने लगी। दुर्गा समिति के सदस्यों एवं बस स्टैंड के लोगों की सूझबूझ से अन्य और बसों को वहां से हटाया गया और आग पर काबू पाया। वहीं पंडाल के पास मौजूद रहे दो युवक भी चपेट में आकर मामूली झुलस गये जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। 
WP-GROUP

इस घटना से पूरे बस स्टैंड में अफरा तफरी मच गई है। आग पर काबू पाया गया फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुचने से लोगों में आक्रोश है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : बस्तर का अनूठा दशहरा… यहां नहीं होता रावण का वध…

Back to top button
close