ट्रेंडिंगवायरल

बचत और एफडी खातों पर ब्याज कम करने के बाद SBI ने दिया एक और झटका… अब इन ग्राहकों से वसूला जाएगा प्रोसेसिंग फीस

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को एक और बड़ा झटका दे दिया है। बचत और एफडी खातों पर ब्याज दर कम करने के बाद बैंक ने कहा है कि वो होम लोन लेने वाले ग्राहकों से प्रोसेसिंग फीस वसूलेगा। इससे फेस्टिव सीजन में लोन लेने वाले ग्राहकों को ज्यादा पैसा देना होगा।

बैंक ने एक आंतरिक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है फेस्टिव सीजन में प्रोसेसिंग फीस को माफ करने का ऑफर 16 अक्तूबर से समाप्त हो जाएगा। हालांकि 15 अक्तूबर तक जिन लोगों के लोन प्रोसेस हो जाएंगे, उनसे बैंक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा।



16 अक्तूबर से 31 दिसंबर के बीच प्रोसेस होने वाले लोन पर बैंक फीस वसूलेगा।बैंक ने कहा है कि होम लोन ग्राहकों, होम लोन के टॉप-अप प्लान और कंपनियों व बिल्डर्स को दिए जाने वाले लोन पर प्रोसेसिंग फीस लागू होगी।


WP-GROUP

बैंक एक जुलाई 2019 से अपने सभी तरह के लोन को रेपो रेट से लिंक कर चुका है। इससे पहले भी बैंक सबसे कम ब्याज पर लोगों को लोन दे रहा था। इस फैसले के बाद आरबीआई दो बार रेपो रेट में गिरावट कर चुका है।

यह भी देखें : 

शादी से सिर्फ एक दिन पहले ही शख्स ने कर दिया ऐसा काम…होने वाली पत्नी ने ही पहुंचा दिया हवालात…

Back to top button
close