
रायपुर। घरेलू बिजली लाइन खराब होने पर लाइनमैन द्वारा बिना सुरक्षा उपकरण दिए मजदूर को बिजली सुधारने के लिए खंभे पर चढ़ा दिया। अचानक विद्युत सप्लाई होने के चलते मजदूर लाइन सुधारते समय बुरी तरह से झुलस गया।
जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत हो जाने पर लाइनमैन के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर मर्ग कायम किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दुबे कालोनी मोवा निवासी मधुसूदन दास वैष्णव 30 वर्ष पिता नारायण दास वैष्णव ने 11 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि नंदकुमार 61 वर्ष पिता स्व. सुजान बिजली कंपनी में लाइनमैन के द्वारा चंदखुरी हाउसिंग बोर्ड में घरेलू लाइन के शराब होने की शिकायत पर ग्राम सकरी जावा थाना मंदिर हसौद निवासी राजू लाल साहू 32 वर्ष पिता रमेश साहू को बगैर सुरक्षा उपलब्ध कराये बिजली सुधारने के लिए खंभा पर चढ़ा दिया। इसी दौरान अचानक बिजली प्रवाह चालू हो जाने से मजदूर करंट की चपेट में आ गया जिसके चलते वह खंभे से नीचे गिर गया।
गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए बालाजी अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत हो गई। घटना की जांच के बाद पुलिस ने लाइन मैन के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक मजदूर से कार्य कराने के जुर्म में धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
यह भी देखें :
VIDEO: ब्वॉयफ्रेंड का फोन चेक करने लडक़ी कर बैठी ऐसी हरकत कि…