बेंगलुरु में बंधक छत्तीसगढिय़ा, पांच नाबालिग भी, लेने टीम रवाना

कोरबा। काम कराने के नाम पर पांच नबालिगों सहित ग्यारह गांवालों को बेंगलुरु में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आने के बाद हरकत में आए प्रशासन अब उन्हें वापस लाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस की एक टीम बंधकों को वापस लाने के लिए रवाना हो गई है। बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम बांधापारा और आसपास के गांवों से 5 नाबालिग के साथ 11 ग्रामीणों को 5 जनरवी 2018 को बेंगलुरु ले जाया गया था। पुलिस के मुताबिक छिंदमेर गांव का रहने वाला दूजराम और उसका साथी नरेश कंवर इन लोगों को ले गया था।
उसके बाद से वे सभी घर नहीं लौटे हैं। छानबीन में पता चला कि सभी ग्रामीणओं को बेंगलुरु में बंधक बना लिया गया है। बड़ी मुश्किल से बंधक ग्रामीणों ने अपने परिवारवालों से संपर्क करके अपनी आपबीती बताई। एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि सभी ग्रामीणों को बरामद करने और दूजराम और उसके साथी को गिरफ्तार करने के लिए कोरबा पुलिस को रवाना किया गया है।
यहाँ भी देखे – स्कूल फीस के लिए 160 बच्चों को बनाया बंधक