छत्तीसगढ़

जगदलपुर में 3 नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

रायपुर। बस्तर में चलाये जा रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन के तहत पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही हैं। जगदलपुर बस स्टैंड से आज पुलिस टीम ने 3 नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया है। तीनों काफी सालों से नक्सल संगठन में रहकर नक्सलियों के लिए काम कर रहे थे।

तीनों नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री, दवाई, दैनिक उपयोग की सामग्री के साथ ही पुलिस की रेकी करने का काम करते थे। तीनों को जगदलपुर साइबर सेल बस्तर के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। इन्हें दंतेवाड़ा लेजाया गया जहां पुलिस इनसे नक्सली गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी जुटा रही हैं।

यह भी देखे : शराब पे निंयत्रण किस प्रकार से निर्वाचन आयोग करेगा : भूपेश 

Back to top button
close