छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO रायपुर: ट्रक में भरकर 30 भैंसों को ले जाया जा रहा था गोंदिया…वाहन एक्सीडेंट होने पर खुला राज…

रायपुर। प्रदेश में मवेशी तस्कर अभी भी सक्रिय हैं। राजधानी रायपुर से सटे खमतराई इलाके में बीती रात ट्रक में भरकर 30 भैंसों को गोंदिया ले जाते हुए बरामद किया गया है।

खमतराई थाना अंतर्गत बिलासपुर रोड़ से गोंदिया जा रही ट्रक से 30 भैंस बरामद किया गया है। हरीश पेट्रोल पंप के पास कल देर रात ट्रक डिवाइडर से टकराकर एक्सीडेंट हो गया। जिसकी सूचना आसपास के लोगों को सुबह मिलते ही उन्होंने रोड जाम कर दिया।



पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात रावाभाटा हरीश पेट्रोल पंम्प के पास ट्रक मिले जिनसे 30 भैंस गोंदिया ले जाई जा रही थी। मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। जब्त वाहन में न तो मवेशी के और न ही वाहन के कागजात मिले।
WP-GROUP

पुलिस ने वाहनों और मवेशी को जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध पंजीबद्घ किया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: नक्सली बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम…पर कामयाब नहीं हो पाए…सीआरपीएफ कैंप के पास लगा रखा था विस्फोटक…

Back to top button
close