अन्य

आप भी कर रहे हैं ‘कॉमा’ की गलतियां तो हो जाएं सावधान, वरना होगा ऐसा हाल

अक्सर लोग लिखते समय कॉमा, अल्पविराम, पूर्ण विराम जैसे बहुत छोटे-छोटे चिन्हों को दरकिनार कर जाते हैं। पर हमेशा ये गलतियां छोटी या माफी योग्य नहीं हो सकती है। इसलिए यदि आप भी भाषा की गलतियां कर रहे हों या आपको ऐसा कुछ लगता है कि ये गलत है तो विशेषज्ञ से जरूर बात करें और अपनी गलतियों को दुरस्त करें लें वरना इसके कुछ परिणाम कितने गंभीर हो सकते हैं, इसका एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला।
दरअसल अमेरिका की ऑखर्स्ट डेयरी को अपने ड्राइवरों को एक कॉमा नहीं होने की वजह से 5 मिलियन डॉलर का भुगतान करना पड़ा। अमेरिका के पोर्टलैंड की डेयरी कंपनी अपने ड्राइवरों को 5 मिलियन डॉलर का भुगतान करने के लिए तैयार हो गई है। पिछले साल यूनाइटेड स्टेट्स कोर्ट ऑफ अपील्स ने कहा था कि एक कॉमा नहीं होने की वजह से पर्याप्त अनिश्चितता बनी, यह बात ड्राइवरों के पक्ष में जाती है। ऐसा लगता है कि मेन लेजिसलेचर ने अपना सबक सीखा है, कम से कम इससे विवादित राज्य कानून को पिछले साल संशोधित किया गया ताकि नए विराम चिह्न जोड़कर यह अनिश्चितता समाप्त की जा सकेगी।
यह केस चार साल पहले 2014 में शुरू हुआ था, जब तीन ट्रक ड्राइवरों ने डेयरी पर मुकदमा किया था। चार साल तक चली सुनवाई में कोर्ट ने भी पाया कि एक कॉमा नहीं होने की वजह से ड्राइवरों को अनिश्चितता का सामना करना पड़ा। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए यह भी बताया कि उसमें कॉमा कहां होना चाहिए था।

Back to top button
close