छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा…दंतेवाड़ा हार का बदला चित्रकोट विजय से लेंगे…प्रशासनिक भयादोहन व धन बल की वजह से हम…

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में हार का बदला हम चित्रकोट विजय से लेंगे। दंतेवाड़ा में हमारी हार प्रशासनिक भयादोहन व धन बल की वजह से हुई है।

लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन दंतेवाड़ा में हमें हर जगह पर प्रशासन की तरफ से रोका जा रहा था ताकि हम जन अभियान चलाकर जनता के बीच अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित न कर सकें।



उन्होंने कहा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सुरक्षा के नाम पर हमें उन जगहों पर जाने से रोकती रही जहां कांग्रेस के लोग आसानी से जा रहे थे। आखिर सुरक्षा का मसला हमारे लिए ही क्यों था?

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की जीत एक अपवित्र गठजोड़ की वजह से हुई है, इसके खिलाफ हमारी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव के मुकाबले हमार वोट प्रतिशत भी बढ़ा है। डाक मतपत्र में कांग्रेस के मुकाबले हमें 188 तो कांग्रेस को केवल 49 वोट ही मिले हैं।
WP-GROUP

 नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रशासनिक आतंकवाद को समर्पित यह चुनाव हमेशा याद किया जाएगा। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हमेशा स्व. भीमा मण्डावी के परिवार के साथ जुड़ा रहेगा।

यह भी देखें : 

VIDEO: रमन सिंह बोले…हर परिस्थितियों के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता…जीत अंतत: हमारी ही होगी…चित्रकोट से सिर्फ एक नाम…

Back to top button
close