छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: रायपुर: पूर्व CM अजीत जोगी ने दी देवती कर्मा को बधाई…अपने प्रत्याशी के हारने पर ये कहा…

रायपुर। पूर्व सीएम अजीत जोगी ने दंतेवाड़ा उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि देवती मेरे परिवार जैसी है। वह मेरे भाई बहू लगती है।



उनके जीतने से मुझे व्यक्तिगत प्रसन्नता हुई है। मैने उन्हें बधाई के साथ आशीर्वाद दिया है कि वे दंतेवाड़ा जैसे संवेदनशीन क्षेत्र की सेवा अच्छे से करें। वहीं अपने प्रत्याशी की हार पर उन्होंने कहा कि हमने दंतेवाड़ा में चुनाव जीतने और हारने के लिए नहीं लड़ा था। 
WP-GROUP

इससे पूर्व हमने ना विधानसभा में चुनाव लड़ा और ना ही लोकसभा में। हमारी पार्टी का चिन्ह दंतेवाड़ा के गावों में नहीं पहुंच पाया था इसलिए हमने चिह्न पहुंचाने यह चुनाव लड़ा है। उन्होंने अमित जोगी के स्वास्थ्य पर कहा कि वे अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुआ है। समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें कैन सी परेशानी है।

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर: मोबाइल के नकली पावर बैंक और अन्य एसेसरीज बेचने वाले तीन गिरफ्तार…दुकान संचालक फरार…एक लाख का सामान जब्त…

Back to top button
close