देश -विदेशवायरल

पंचायत का फरमान सुन दंग रह गया किसान…गलती से गाय मरने पर परिवार सहित गांव से निकाला…गंगा स्नान के बाद कराना होगा सामूहिक भोज…

श्योपुर। गलती से एक गाय की मौत हो जाने पर किसान को पंचायत ने ऐसा फरमान सुनाया की वह दंग रह गया। पंचायत ने किसान को परिवार सहित गांव से बेदखल कर दिया है। पंचायत ने घोषणा की है कि परिवार को गांव के अंदर आने की इजाजत तभी दी जाएगी जब सभी सदस्य गंगा स्नान करके कन्या और ब्राह्मण भोज के बाद सामूहिक भोज का आयोजन करेंगे और एक गाय का दान करेंगे।

घटना मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला की है। यह जिला भोपाल से 402 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। मंगलवार को गांव की पंचायत ने 36 साल के पप्पू प्रजापति के परिवार को गांव से निष्कासित करने का फैसला लिया।

गांव के सरपंच पंचम सिंह चौहान के नेतृत्व में पंचायत सदस्यों ने घोषणा की कि परिवार को गांव के अंदर आने की इजाजत तभी दी जाएगी जब सभी सदस्य गंगा स्नान करके कन्या और ब्राह्मण भोज के बाद सामूहिक भोज का आयोजन करेंगे और एक गाय का दान करेंगे।



प्रजापति ने कहा-वह अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पार्क कर रहे थे। तभी गलती से उन्होंने जमीन पर बैठी एक गाय को टक्कर मार दी। गाय की मौके पर मौत हो गई। गांव वालों ने गाय की मौत को गौ हत्या बताते हुए पंचायत बुलाई। उन्होंने कहा कि पंचायत के सामने की गई उनकी सारी प्रार्थना बेकार गई और उन्हें सजा सुना दी गई।

पंचायत के एक सदस्य ओम प्रकाश गौतम ने कहा-चूंकि प्रजापति गौ हत्या का दोषी पाया गया है। इसलिए उसे और उसके परिवार को तपस्या के जरिए इस पाप से छुटकारा पाना होगा।

हालांकि श्योपुर जिला के अपर कलेक्टर राजेंद्र राय ने कहा-हमें इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है लेकिन हम इस मामले को देखेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे। वहीं प्रजापति गांव छोड़कर गंगा में डुबकी लगाने के लिए परिवार सहित निकल चुके हैं।

यह भी देखें : फेसबुक से हुई दोस्ती…फिर मिलने लगे दोनों…युवक ने पत्नी बता किया घिनौना काम… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471