Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर
BIG BREAKING छत्तीसगढ़: कॉलेज के छात्रों के लिए जरूरी खबर… परीक्षा देने का तरीका बदला… अब WhatsApp या ईमेल के जरिए भेजनी होगी उत्तरपुस्तिका… आदेश जारी… जानें कैसे मिलेगा प्रश्नपत्र…

कोविड-19 की महामारी के सकमण को देखते हुए प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2019 20 के अंतिम वर्ष / अंतिम सेमेस्टर की सभी विषयों की परीक्षाएं UGC द्वारा दिनांक 06.07.2020 को जारी निर्देश के पालन में निम्नानुसार आयोजित करने का निर्णय लिया गया है :
- विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र (Whatsapp एवं E-mail) पर भेजा जावेगा ।
- प्रश्नों के उत्तर घर पर ही लिखने की समय सीमा के साथ उत्तर भेजने की अंतिम तिथि निर्धारित की जावेगा।
- निर्धारित अंतिम तिथि तक विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका Online (Whats app निर्धारित E-mail) अथवा परीक्षा केन्द्र पर स्पीड पोस्ट से पोस्ट करने का विकल्प दिया जावेगा।
- प्रेषित उत्तर पुस्तिका की पावती विद्यार्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे। 1.5 किसी भी कारण से परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित अथवा जारी परीक्षाफल से असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने का एक अतिरिक्त अवसर दिया जावेगा । (इसके लिए स्थितियां सामान्य होने पर विश्वविद्यालयों द्वारा विशेष परीक्षा के आयोजन की व्यवस्था की जावेगा।)
- स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए प्रथम, द्वितीय एवं अंतिम तीनों वर्ष की परीक्षाएं उपरोक्त पद्धति से आयोजित की जावेगा ।
- परीक्षा आयोजन के पूर्व सभी विद्यार्थियों के Whats app मोबाइल नंबर एवं E-mail ID की अधिकृत जानकारी संकलित कर ली जावेगा।
- परीक्षा आयोजन/तिथि की सूचना पर्याप्त समय पूर्व दी जावेगा । व्यक्तिगत E-mail, मोबाइल नंबर पर Whats app एवं मेसेज के अतिरिक्त विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों की वेबसाइट एवं स्थानीय समाचार पत्रों में सूचना जारी की जाएगी ।
- प्रथमतः स्वशासी महाविद्यालयों में परीक्षा आयोजित की जाए तथा परीक्षा के आयोजन में कठिनाई हो तो उनका निराकरण करते हुए शेष महाविद्यालयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाए। 1.10 यथा संभव उपरोक्त परीक्षाओं का आयोजन माह सितम्बर, 2020 तक पूर्ण किया जाएगा ।
कोविड-19 के कारण विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया एवं क्लास रूम टीचिंग के बारे में निम्नानुसार निर्णय लिया गया है :-
- प्रवेश प्रक्रिया – कक्षा 12वीं का स्टेट बोर्ड तथा सी. बी.एस.ई का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। अतः यूजी. प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया 01 अगस्त, 2020 से प्रारंभ की जाए तथा अन्य कक्षाओं में प्रवेश पूर्ववर्ती कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात 15 दिवस में पूर्ण किये जायेंगे ।
- क्लासरूम शिक्षण – माह सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन शिक्षण प्रारंभ करते हुए कोविड-19 के संक्रमण की स्थितियां सामान्य होने की स्थिति में क्लासरूम शिक्षण प्रारंभ करने पर विचार किया जाएगा।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/07/Scan-Jul-30-2020.pdf” title=”Scan Jul 30, 2020″]