ट्रेंडिंगदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

30 सितंबर तक निपटा लें ये काम…नहीं तो रद्द हो सकता है आपका PAN कार्ड…

नए महीने यानी अक्‍टूबर के आगाज में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि सितंबर के इन आखिरी दो दिनों में हर जरूरी काम निपटा लिया जाए। ऐसा ही एक जरूरी काम आपके पैन कार्ड से जुड़ा हुआ है। अगर आपने 30 सितंबर तक यह काम नहीं किया तो आपका पैन कार्ड रद्द हो सकता है।

दरअसल, आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2019 है। अगर आपने इस तारीख तक आधार-पैन लिंकिंग का काम नहीं कराया तो आपका पैन कार्ड रद्द या अमान्‍य हो सकता है। इस संबंध में सीबीडीटी की ओर से कई बार संकेत भी दिए जा चुके हैं।



कैसे करें आधार-पैन को लिंक
आधार और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा। यहां बाईं तरफ आपको पैन-आधार लिंक करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा।

इस विकल्‍प को क्लिक करने के बाद एक फॉर्म आएगा। इस पर आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर और आधार में लिखा गया अपना नाम एंटर करना होगा। अगर आपके आधार कार्ड में केवल बर्थ ईयर ही लिखा हुआ है तो आप उस बॉक्स पर मार्क करिए जहां पर लिखा हो- आई हैव ओनली ईयर ऑफ बर्थ इन आधार कार्ड।
WP-GROUP

इस फॉर्म में यह पूछा जाता है कि क्‍या आप आप अपनी आधार से जुड़ी डिटेल्स को UIDAI से चेक कराना चाहते हैं तो आपको मंजूरी देनी होगी।

इस फॉर्म में सबसे नीचे कैप्‍चा वर्ड एंटर कर ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके बाद आधार पैन को लिंक करने के लिए लिंक आधार के विकल्प पर क्लिक करें। इसके साथ ही लिंकिंग का प्रोसेस पूरी हो जाती है।

इसके बाद आप आपने पैन आधार लिंक ऑनलाइन का स्टेटस जानने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/AadhaarPreloginStatus.html पर जा सकते हैं।

यह भी देखें : 

ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त इंजीनियर की मौत…जिम में ना करें ये गलती…

Back to top button
close