छत्तीसगढ़

समता कॉलोनी रास गरबा का विरोध…इसके बाद भी तैयारी में जुटे आयोजक मंडल…बल तैनात…

रायपुर। समता कॉलोनी रास गरबा को लेकर विवाद गहरा गया है। समता कॉलोनी के निवासी रास गरबा पर विरोध कर रहे हैं। लेकिन आयोजन मण्डल कार्यक्रम आयोजित करने पर अड़ा हुआ है।



कॉलोनी वासियों के विरोध के बावजूद भी आयोजकों ने तैयारी शुरू की दी हैं। जिसे लेकर वहां विवाद बढ़ गया है। जिसके चलते मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : दंतेवाड़ा उपचुनाव : 11,380 वोटों से जीती कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा… रायपुर से दंतेवाड़ा तक जश्न ही जश्न…

Back to top button
close