खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़देश -विदेशवायरल

EXCLUSIVE VIDEO: छत्तीसगढ़ के तीन मजदूर पार्किंग एरिया में सो रहे थे और केरल में चढ़ गई बस, दो की मौत, पढ़े पूरी खबर

केरल के पलक्कड़ जिले के अंतर्गत आने वाले मन्नरकड़ में तीन मजदूरोंं पर बस चढ़ गई, जिससे दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल है। ऐसा बताया जाता है कि घटना रविवार की है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला समझ में आया कि मौत कैसे हुई। तीनों मजदूर बस को पार्क करने वाले ग्राउंड में सो रहे थे। रविवार एक बस चालाक बस निकालने के लिए पहुंचा और बस को पार्किंग एरिया से बाहर निकाला। इसी दौरान उसकी बस मैदान में सो रहे तीन मजदूरों पर चढ़ गई।

ऐसा बताया जा रहा है कि मजदूर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, लेकिन वे कहां के यह पता नहीं चल पाया है। तीनों बोरवेल की खुदाई का काम करते थे। जो मजदूर बस की चपेट में आए है उनके नाम बेली, सुरेश और रागेश बताए जा रहे हैं। दुर्घटना में बेली और सुरेश की मौत हो चुकी है, जबकि रागेश का अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बस चालक मजदूरों के मैदान सोने से बेखबर है और बस को चला रहा है। उसकी गाड़ी रिवर्स करने के दौरान तीनों के ऊपर चढ़ जाती है।

यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE VIDEO: गरम पानी बना महिला की मौत की वजह

Back to top button
close