छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई…रायपुर, दुर्ग, भिलाई के 21 लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर छापा…कप्यूटर, लैपटॉप और बैलेंस सीट खंगाल रही…

रायपुर। आयकर विभाग ने आज फिर बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर, दुर्ग और भिलाई में 21 लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। आईटी की टीम लोहा कारोबारियों के कप्यूटर, लैपटॉप और बैलेंस सीट खंगाल रही है।



मिली जानकारी के अनुसार सभी संचालक कारोबारी नुकसान दिखा कर लगातार कम रिटर्न जमा कर रहे थे। वहीं कवर्धा में तीन अस्पतालों से भी आईटी विभाग ने लगभग पांच करोड़ रुपए सरेन्डर कराने की खबर आ रही है।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा…किसानों का विरोध प्रदर्शन प्रायोजित…जल्द मिलेगा धान का बकाया राशि…सरकार ने की 5000 करोड़ अतिरिक्त राशि की व्यवस्था…

Back to top button
close