छत्तीसगढ़

रायपुर: रायपुर एयरपोर्ट की एक और उपलब्धि…शीर्ष पांच विमानतलों में दूसरे नंबर पर बनाया स्थान…एक माह में 2 लाख से अधिक लोगों ने की यात्रा…

रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल देश के उन गिने-चुने विमानतलों में शामिल हो गया है जहां एक माह में हवाई यात्रियों की संख्या 2 लाख से अधिक हुई है। इसके अलावा वर्ष 2019 में यहां यात्रियों की संख्या 21 लाख से अधिक हुई है।



एयरपोर्ट अथॉरिटी सूत्रों ने बताया कि रायपुर विमानतल में 3 साल के अंदर हवाई यात्रियों की संख्या दोगुनी हो गई है। सबसे ज्यादा हवाई यात्रा करने वाले टॉप पांच एयरपोर्ट में रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल को दूसरा स्थान मिला है, वहीं अगरतला विमानतल को तीसरा और जम्मू विमानतल को चौथा स्थान मिला है।
WP-GROUP

इस तरह यह राजधानी रायपुर के लिए उपलब्धि है। वर्ष 2019 में रायपुर से 21 लाख 25 हजार 872 यात्रियों ने सफर किया था। यह भी एक बड़ी उपलब्धी मानी जा रही है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में राज्यपाल सुश्री उइके का अभिभाषण…कहा-हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ विधानसभा की कीर्ति-पताका को ऊंचा करने में सफल होंगे…

Back to top button
close