अखिर क्या कारण है कि रेलवे लगातार बंद कर रहा है ट्रेनें… एक बार फिर 22 एक्सप्रेस और पैसेंजर स्पेशल कैंसिल…

रेलवे देश की परिवहन व्यवस्था की धड़कन मानी जाती है. पिछले साल जब लॉकडाउन में ट्रेनों का पहिया बिल्कुल थम गया था तो ऐसा लगा जैसे पूरा देश थम गया. फिर धीरे-धीरे करीब 70 फीसदी ट्रेनें पटरी पर लौटीं. लेकिन अप्रैल से एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे और महामारी की दूसरी लहर आ गई. अब फिर से ट्रेन सेवाएं बंद की जाने लगी हैं. अबतक कई एक्सप्रेस और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं.
पूर्व मध्य रेलवे की ओर से रविवार से 11 जोड़ी यानी 22 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. इसमें 5 जोड़ी एक्सप्रेस और 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों में मुंबई-पटना के बीच चलनेवाली एक्सप्रेस ट्रेन, पटना-भभुआ इंटरसिटी, पटना-बानसवाडि स्पेशल ट्रेन भी शामिल है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ये 22 ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द रहेंगी.
आखिर क्यों लगातार कैंसिल की जा रही ट्रेनें?
रेलवे के अलग-अलग जोन की ओर से पिछले एक-डेढ़ महीने में काफी सारी ट्रेनें रद्द की गई हैं. पहले जहां केवल छोटी दूरी की पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल की जा रही थीं, फिर एक्सप्रेस ट्रेनें भी कैंसिल की जाने लगी हैं. सवाल ये है कि ट्रेनें क्यों कैंसिल की जा रही हैं. इस बारे में रेलवे ने बताया है कि जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उनमें यात्रियों की संख्या में लगातार कमी आ रही थीं. दूसरा बड़ा कारण कोरोना है. कोरोना की वजह से लोग यात्रा से परहेज कर रहे हैं.
रेलवे ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया है कि ट्रेनों को पूरी तरह बंद नहीं किया जाएगा. यात्रियों की जरूरत के मुताबिक ट्रेनें चलती रहेंगी और जिन रूट्स में ट्रेनें कम पड़ रही हैं, उन रूट्स में ट्रेन सेवा या चल रही ट्रेन के फेरे बढ़ाए भी गए हैं.
यहां देखें: कौन-सी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें रद्द की गई हैं
1. 03249 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक.
2. 03250 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक.
3. 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई से अगले आदेश तक.
4. 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 मई से अगले आदेश तक.
5. 03253 पटना-बानसवाडि स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई से अगले आदेश तक.
6. 03254 बानसवाडि-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मई से अगले आदेश तक.
7. 03242 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक .
8. 03241 बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई से अगले आदेश तक.
9. 05161 मुजफ्फरपुर- मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक.
10. 05162 मंडुआडीह- मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक.
इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन कैंसिल
01. 03224 फतुहा-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक रद्द.
02. 03223 राजगीर-फतुहा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई से अगले आदेश तक रद्द.
03. 03642 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक.
04. 03641 दिलदारनगर- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक.
05. 03643 दिलदारनगर- तारीघाट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक.
06. 03644 तारीघाट- दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक.
07. 03647 दिलदारनगर- तारीघाट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक.
08. 03648 तारीघाट- दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक.
09. 03169 सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक.
10. 03170 सहरसा- सियालदह स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई से अगले आदेश तक.
11. 03163 सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक.
12. 03164 सहरसा- सियालदह स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक.