Breaking Newsछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

VIDEO: मरीन ड्राईव में 16-17 साल की किशोरी की लाश मिलने से सनसनी…भीगे कपड़े में मिला सुसाइड नोट…

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव तालाब में एक नाबालिग युवती की लाश तैरती देखकर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तेलीबांधा थाने में देने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मर्ग कायम कर तालाब से लाश को बाहर निकालकर शिनाख्ती में जुटी हुई है।



मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह मरीन ड्राईव तालाब के पास पानी में तैरती किशोरी की लाश देखकर वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तेलीबांधा में दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को तालाब से बाहर निकालकर मृतका की शिनाख्ती में जुटी हुई है।

किशोरी का उम्र लगभग 16-17 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। उसके पास से मिले कपड़े में सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पानी भीग जाने के कारण लेटर को अभी ठीक से पढऩे में दिक्कत हो रही है। 
WP-GROUP

पुलिस ये भी पता कर रही है कि मरीन ड्राईव के आसपास सुबह से देर रात तक सैर करने वालों का तांता लगा रहता है, उसके बावजूद भी आत्महत्या करते समय किसी नजर कैसे नहीं पड़ी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।


यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : अमित जोगी रायपुर रेफर, न्यूरो समस्या का बालाजी हॉस्पिटल में होगा इलाज…

Back to top button
close