खेलकूदट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

VIDEO: रन आउट को लेकर पिच पर भिड़े दोनों बल्लेबाज…तुम जाओ, तो तुम जाओ….

क्रिकेट मुकाबले के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों में नोक झोंक अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। दिलचस्प नजारा तब देखने को मिलता है, जब एक ही टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया बुधवार को कुआलालम्पुर में देखने को मिला।

कुआलालम्पुर के Kinrara Academy Oval में कनाडा और डेनमार्क के बीच CWC Challenge League Group A मैच के दौरान विकेटों के बीच दौड़ने में हुई गफलत की वजह से बल्लेबाजों में तू-तू मैं-मैं की नौबत आ गई।



दरअसल, कनाडा के बल्लेबाज हमजा तारिक ने अपने शॉट पर एक रन लिया, लेकिन दूसरा रन लेने की कोशिश में हमजा और उनके साथी बल्लेबाज रवींद्र पाल सिंह एक ही छोर पर आ गए और डेनमार्क के विकेटकीपर अब्दुल हाशमी ने जोनास हेनरिक्सन के थ्रो पर मौका गंवाए बगैर खाली पड़े छोर के स्टंप्स बिखेर दिए।

इसके बाद एक ही छोर पर जमे कनाडा के दोनों बल्लेबाजों में रन आउट को लेकर बहस छिड़ गई कि तुम आउट हो, तो तुम। आखिरकार हमजा तारिक को मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा।
WP-GROUP

@cricketworldcup ने इस मजेदार वाकये का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसके बाद आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल @ICC पर कुछ इस तरह से अपनी प्रतिक्रिया जताई।

यह भी देखें : 

गिफ्ट देने के बहाने छत पर ले जाकर लिफ्टमैन ने 9वीं की छात्रा से किया दुष्कर्म…पड़ोसी को बताई आपबीती…

Back to top button
close