छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: चुनाव ड्यूटी से लौट रहा शिक्षक इंद्रावती नदी में बहा…होमगार्ड बचाव दल तलाश में जुटा…

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा उपचुनाव में मतदान कराकर लौट रहे शिक्षक राजूराम कश्यप इंद्रावती नदी के तेज प्रवाह में बह गया।जानकारी के मुताबिक, माध्यमिक शाला के शिक्षक राजू राम कश्यप कल शाम करीब 5 बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे।





WP-GROUP

लेकिन वे टेमरुभाटा समीप मांडरनाला के स्टापडेम में पार करते वक्त पानी में गिर गए और इन्द्रावती नदी में बह गए। तबसे ही राजू राम कश्यप लापता हैं। इधर दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही होमगार्ड जवानों के गोताखोरों का दल नदी के तट पर भेजा गया है और शिक्षक की खोज जारी है।

यह भी देखें : 

रायपुर: IPS संजय पिल्लै-आरके विज के डीजी बनने का रास्ता साफ…कैबिनेट की बैठक में कल पूर्व में जारी हुआ प्रमोशन किया था रद्द…

Back to top button
close