साऊथ फिल्मों के मशहूर कमेडियन वेणु का 39 साल की उम्र में निधन…लिवर-किडनी की बीमारी से थे पीडि़त…

हैदराबाद। तेलुगू कॉमेडियन वेणु माधव का 39 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका हैदराबाद के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। उन्हें लिवर और किडनी से संबंधित बीमारी थी।
उनकी हालत ज्यादा खराब होने पर मंगलवार को उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। तेलुगू देशम पार्टी के चीफ और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मीडिया कंसल्टेंट वामसी काका ने ट्वीट करते हुए बताया कि एक्टर वेणु माधव अब हमारे बीच नहीं रहे। डॉक्टरों के अनुसार वेणु ने बुधवार दोपहर 12.20 बजे अंतिम सांस ली। वेणु माधव के आकस्मिक निधन की खबर से पूरे टॉलीवुड में शोक की लहर है। वेणु माधव ने एक मिमिक्री कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था।
बाद में उन्होंने एक कॉमेडियन के रूप में 1996 में फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने तमिल और तेलुगु में लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया। उनकी आखिरी फिल्म 2016 में शूट की गई थी, जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है। वेणु माधव का जन्म आंध्र प्रदेश में नलगोंडा जिले के कोडड में हुआ था. फिलहाल वो तेलंगाना के सूर्यपेट जिले में रह रहे थे।
यह भी देखें :