
रायपुर। प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है पुरानी परंपरा को जीवित रखने पर काम कर रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार एक और विशेष पहल शुरू करने जा रही है। राज्य सरकार अब राम सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है।
ग्रामीण अंचलों में होने वाले दशहरा उत्सव की परंपरा अब शहरी क्षेत्रों में दिखेगी। इसके लिए मथुरा की नामी रामलीला मंडली को आमंत्रित किया जा सकता है। राजधानी में राम सप्ताह का आयोजन 3 दिनों का होगा। इसके अलावा अंबिकापुर से लेकर भिलाई दुर्ग में भी आयोजन होगा। पुरानी परंपरा को जीवित रखने राज्य सरकार ने विशेष पहल की है।
यह भी देखें :