छत्तीसगढ़स्लाइडर

साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की तारीख बढ़ी…अब चलेगी 30 अक्टूबर तक…

रायपुर। ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करनें एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा हबीबगंज एवं पूरी के मध्य चल रही साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।



यह स्पेशल गाडी 25 सितम्बर, तक चल रही थी, जिसको बढाकर इस गाडी का परिचालन 30 अक्टूबर तक विस्तार किया गया है। यह स्पेशल गाड़ी हबीबगंज से (प्रत्येक मंगलवार) को 1 से 29 अक्टूबर , तक 01661 नंम्बर के साथ चलेगी।


WP-GROUP

इसी प्रकार पूरी से (प्रत्येक बुधवार) को 2 से 30 अक्टूबर, तक 01662 नम्बर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 4 सामान्य, 10 शयनयान, सहित कुल 16 कोच रहेगी।

यह भी देखें : 

भाठागांव ओवर ब्रिज में पलटा कंटेनर…जाम में फंसी गाडिय़ों की लंगी लंबी लाईन…मौके पर पहुंची पुलिस

Back to top button