
रायपुर। रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर अलग-अलग लोगों से ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रेलवे विभाग में सहायक स्टेशन मास्टर एवं ग्रुप डी के पदों पर नौकरी लगाने का झासा देता था। आरोपी ने आधा दर्जन से अधिक बेरोजगारों को अपना शिकार बनाया है।
आरोपी स्वयं को रेलवे विभाग में टीटीई एवं अपने पिताजी को मुम्बई पुलिस में आईजीपी के पद पर कार्यरत बताता था। आरोपी अखिलेश यादव मूलत: उत्तर प्रदेश का निवासी है। आरोपी ने पीडि़तों से 5,40,000 रूपये की ठगी की है।
आरोपी अपना दबदबा दिखाने हेतु कभी टीटी, बनकर काला कोट पहना था तो कभी पुलिस की वर्दी पहनकर रखता था वायरलेस सेट। आरोपी के कब्जे से एक कार, एक बुलेट, लैपटॉप, मोबाइल, 1 नग एसी, 1 टीव्ही, 1 फ्रीज, 1 कूलर, पुलिस की वर्दी, वायरलेस सेट, अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, विजिटिंग कार्ड, रेलवे का फर्जी आईडी कार्ड एवं फर्जी सील मोहर जब्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध पंजीबद्ध है।
यह भी देखें :