Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

दंतेवाड़ा चुनाव निपटते ही नक्सलियों ने दी बड़ी घटना को अंजाम… रावघाट रेलपरियोजना के सुरक्षा में लगे जवानों पर बोला हमला…IED ब्लॉस्ट कर डीजल टैंकर को उड़ाया…दो की मौत की खबर…

कांकेर। दंतेवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के एक दिन बाद ही नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दंतेवाड़ा में कल सोमवार को ही मतदान हुआ। आज मंगलवार को नक्सलियों ने कांकेर जिले में रावघाट रेलवे लाइन के काम में लगे टैंकर को आईइडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। जिसमें टैंकर के ड्राइवर और कंडेक्टर के मारे जाने की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9.30 बजे तुमापाल और पतकाल बेड़ा गांव के बीच अचानक ब्लास्ट और फायरिंग की आवाज सुनकर एसएसबी 28 बटालियन सीओबी की टीम घटना स्थल पहुंची।



जिसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एसएसबी जवानों ने जवाबी फायरिंग करते हुए मोर्चा संभाला। इसी बीच तुमापाल सीओबी से दूसरे जवान भी आ पहुंचे, साथ ही 33 बटालियन सीओबी कोसरोंडा से भी मदद के लिए जवानों की पार्टी आ पहुंची।

मजबूत जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। जिस जगह को नक्सलियों ने निशाना बनाया है वहां फिलहाल रेलवे टै्रक बिछाने का काम शुरू नहीं हुआ है। यहां एसएसबी की सुरक्षा में जमीन समतलीकरण और सामान डंप करने का काम चल रहा।
WP-GROUP

रावघाट रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए एसएसबी जवान सुबह 7.30 बजे निकल गए थे। इसी बीच नक्सलियों ने आइइडी ब्लास्ट से टैंकर का उड़ा दिया। जिस वक्त आइइडी ब्लास्ट हुआ उस वक्त टैंकर के अंदर ड्राइवर और कंडेक्टर के होने की खबर सामने आ रही है।

इस आइइडी ब्लास्ट में दोनों के मारे जाने की खबर भी है पर अभी तक पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। भिलाई स्टील प्लांट और भारत सरकार की रावघाट महत्वाकांक्षी योजना है।

कांकेर जिले में घने जंगलों के बीच एसएसबी और बीएसएफ के जवानों को रेल लाइन और खनन क्षेत्र के निर्माण की सुरक्षा में लगाया गया है। लंबे समय बाद नक्सलियों ने रावघाट रेल लाइन को निशाना बनाया है।

यह भी देखें : 

एक और सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज…अवैध वसूली के साथ जान से मारने की धमकी का आरोप…

Back to top button
close