छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : बैंक के ग्राहक जरूर पढ़ें ये खबर… क्योंकि इस जिले में एक अक्टूबर से बदलने वाला है लेन-देन का समय…

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक अपर कलेक्टर जे.के.धुर्वे की अध्यक्षता में विगत दिन कलेक्ट्रेट सभागार कवर्धा में सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि कवर्धा जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको में ग्राहको हेतु एक अक्टूबर 2019 से लेन देन का समय सुबह 10 बजे से सायं 04 बजे तक रहेगा।



बैंठक में महेश चन्द्रा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, राजन कुमार सिन्हा, अग्रणी बैंक अधिकारी, नवीन तिवारी प्रबंधक आरबीआई, सुनील गोवारकर प्रबंधक नाबार्ड, अजय पाठक महाप्रबंधक डीआईसी, जे.बिरूवा निर्देशक आरसेटी,व्ही.के.चन्द्रवंशी एफएलसीसी विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं विभिन्न विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल और मोहन मरकाम कल जाएंगे दिल्ली…चित्रकोट के लिए प्रत्याशी का नाम होगा फाइनल…तीन नामों का पैनल तैयार…

Back to top button
close