Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
चित्रकोट उपचुनाव: जोगी कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी…बोमड़ा मंडावी को बनाया उम्मीदवार…

रायपुर। दंतेवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव होत ही छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के सुप्रीमो अजीत जोगी ने चित्रकोट उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। उन्होंने बोमड़ा मंडावी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
बोमड़ा मंडावी वर्तमान में जगदलपुर जिला पंचायत के सदस्य हैं। बस्तर के बड़े आदिवासी नेता में उनकी गिनती होती है। बोमड़ा का पकड़ बस्तर क्षेत्र के आदिवासियों के बीच में अच्छा बताया जा रहा है।
ज्ञात हो कि 21 अक्टूबर को चित्रकोट में मतदान होना है। अभी तक किसी भी पार्टी ने चित्रकोट विधानसभा के अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। जोगी कांग्रेस ने सबसे पहले अपने प्रत्याशी का ऐलान किया है।
यह भी देखें :
रायपुर: भूपेश मंत्रिमंडल की बैठक आज…टिकी कई वर्गों की निगाहें…हो सकता है इन मुद्दों पर फैसला…