वायरल

जांच के बहाने डॉक्टर पिता और पुत्र बनाते थे महिलाओं के अश्लील वीडियो…फिर वायरल करने की धमकी देकर करते थे ये घिनौना काम … वीडियो वायरल होते ही फूट पड़ा लोगों का गुस्सा और…

गुजरात के वडोदरा में एक बीएएमएस डिग्री धारी डॉक्टर और उसके पुत्र की करतूतों को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। दरअसल, डॉक्टर और उसका बेटा इलाज के बहाने महिलाओं की जांच करता था, इस दौरान उनका वीडियो बनाया जाता था।

फिर पिता-पुत्र इसे वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं से दुष्कर्म करते थे। मामला सामने आते ही पूरे गांव वालों का गुस्सा डॉक्टर और उसके बेटे पर फूट पड़ा है। महिला मरीजों के साथ अश्लील कृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने क्लिनिक पर हंगामा किया। इसके बाद डॉक्टर पिता-पुत्र की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया गया।



पुलिस ने दोनों आरोपियों के मोबाइल जब्त कर पीडि़ता के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पाटण जिले के समी में अधेड़ उम्र के बीएएमएस डॉक्टर और बगैर डिग्री के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

महिलाओ के साथ शारीरिक छेड़छाड़ करते डॉक्टर का वीडियो वायरल होते ही गांव में कोहराम मच गया। गांव के लोग कह रहे हैं कि समी गांव का ये दूसरा नारायण साईं है। इसे भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए जैसी आसाराम और नारायण साईं को मिली थी।


WP-GROUP

समी मेन बाजार वाणिया शेरी में पिछले 40 सालों से महेंद्र बीएएमएस की डिग्री होने के बावजूद तमाम बीमारियों का इलाज करता था। इस दौरान क्लिनिक पर आने वाली महिला मरीजों के वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकियां देकर उनसे दुष्कर्म किया जाता था।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : मंत्री के इस निर्णय से हो गई शिक्षकों की बल्ले-बल्ले…

Back to top button
close