क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING: पड़ोसी महिला ने ढाई साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट…दूसरे को थी मारने की तैयारी…मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों के उड़े होश…पुलिस कर ही है पूछताछ…

रायपुर। मंदिर हसौद के नवागांव में महिला ने दो बच्चियों का अपहरण कर एक ढाई साल की बच्ची की हत्या कर दी हैं। बताया गया है कि आरोपी महिला गंगाबाई बंजारे ने पड़ोस के रहने वाली नम्रता निराला निकिता निराला का अपहरण किया था।



आरोपियों ने नम्रता की गला घोटकर हत्या कर उसके शव को पैतृक निवास में फेंक दिया था। वहीं दूसरी बच्ची के भी हाथ-पांव बांधकर उसकी भी हत्या करने की फिराक में थी। लेकिन कामयाब नहीं हो सके।


WP-GROUP

इससे पहले कि आरोपिया दूसरी बच्ची की हत्या कर पाती परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंचे गए। गांव वालों ने महिला को किया पुलिस के हवाले कर दिया हैं। मंदिर हसौद पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही कर रही हैं।

यह भी देखें : 

DGP अस्वथी ने कहा…सीआरपीएफ, आईटीबीपी और डीआरजी जवानों के कारण ही चुनाव हुआ सफल…दंतेवाड़ा उपचुनाव थी बड़ी चुनौती…

Back to top button
close