छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : उत्कल एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप… GRP ने ट्रेन से संदिग्ध बैग किया बरामद…

बिलासपुर/लखनऊ। छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली हरिद्वार से पुरी ट्रेन 18478 कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन को टपरी जंक्शन पर रोका गया। जीआरपी की टीम फिलहाल ट्रेन की तलाशी ले रही है। वहीं अन्य ट्रेनों को रास्ते में रोका गया है।



जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के हरिद्वार से ओडिशा के पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में यह बम की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल उत्कल एक्सप्रेस को सहारनपुर जिले के टपरी जंक्शन पर रोका गया है। बम की सूचना मिलते ही अधिकारियों की टीम टपरी स्टेशन पर चेकिंग करने पहुंची और पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ तलाशी अभियान चलाया।
WP-GROUP

एक युवक ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद से रेलवे विभाग में भी अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी ने ट्रेन से एक संदिग्ध बैग बरामद किया है। टीम ने बैग को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि सूचना देने वाले शख्स का सुराग नहीं मिला है। पुलिस और रेलवे अफसर भी मौके पर पहुंचे हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : 20-20 क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाते युवक गिरफ्तार…

Back to top button
close