देश -विदेश
पीएम मोदी की फोटो का मिमीज!

पीएम नरेंद्र मोदी वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए दावोस गए हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने दावोस में अपना भाषण भी दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत बदल गया है। 1996 और आज के भारत में अंतर है। भारत बिजनेस का हब है। दावोस में नरेन्द्र मोदी ने बर्फबारी के दौरान एक फोटो खिंचवाई थी, जो वायरल भी हुई। अब इस फोटो को मिमीज का रुप देकर वायरल किया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से चल रही है। आइए देखते ऐसे ही मिमीज को।