छत्तीसगढ़

दबंगों ने गांव से किया बहिष्कृत तो जनदर्शन में लगाई न्याय की गुहार

राजनांदगांव। दबंगों के गांव से बहिष्कृत करने पर व्यथित कोकपुर गांव की महिला सुशीला बाई ने जनदर्शन में आज अपनी समस्या रखी। महिला ने बताया कि उनका परिवार बहिष्कार का दंश झेल रहा है और इससे काफी आहत है। महिला के आवेदन पर कार्रवाई के लिए एसडीएम डोंगरगांव को निर्देशित किया गया है।

इसी प्रकार ग्राम गनेरी के मालिक राम चंद्रवंशी ने सूखा राहत नहीं मिलने की समस्या रखी। वहीं पेण्ड्रीडीह और मगरघोखरा के ग्रामीणों ने मनरेगा पेमेंट नहीं मिलने की शिकायत की तो राजनांदगांव के वार्ड नंबर 30 रामनगर के नागरिकों ने पानी की दिक्कत की शिकायत रखी। इसी तरह ग्राम चिद्दो की गौरीबाई ने भी पीएम आवास की मांग जनदर्शन में रखी।

यहाँ भी देखे : BREAKING: कैबिनेट की बैठक में संविलियन पर मुहर, 8 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों को सौगात

Back to top button
close