चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

दंतेवाड़ा उपचुनाव: BJP प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग…

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह सात बजे से मतदान किया जा रहा है। लोग उत्साह के साथ वोट डालने जा रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

उन्होंने अपने गांव गदापाल में मतदान किया। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने उनके पति भीमा मंडावी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से यह सीट खाली हो गई थी।



बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला – बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजेपी को जहां अपनी सीट बचाने की चुनौती है वहीं कांग्रेस के लिए साख की लड़ाई है।
WP-GROUP

दोनों ही दलों ने अपनी तरफ से इस चुनाव को जीतने की पूरजोर कोशिश की है। बीजेपी ने भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को मैदान में उतारा है, वही कांग्रेस ने महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को मैदान में उतारा है। देवती कर्मा को 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी भीमा मंडावी ने हराया था।

कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा वोट डालते हुए 

यह भी देखें : 

दंतेवाड़ा उपचुनाव: नक्सलियों की साजिश नाकाम…सुरक्षा बलों ने किया IED बम बरामद…

Back to top button
close