छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: सावन के दूसरे सोमवार को झमाझम बारिश से राजधानी तरबतर…सड़कों पर भर गया पानी…

रायपुर। सावन माह के दूसरे सोमवार को राजधानी में झमाझम बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। दोपहर में शुरू हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में सड़कों पर भी पानी भर गया। झमाझम बारिश होने से शहरवासियों को पिछले कुछ दिनों से हो रही उमस से राहत मिली।

सावन का माह लगने के बाद से राजधानी में खंड वर्षा के रूप में कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हो रही थी, जिससे यहां उमस भी लगातार लोगों को परेशान किए हुए हैं। सावन माह का आज दूसरा सोमवार है। मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश में अलर्ट जारी किया हुआ है कि यहां कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।



बस्तर में दो दिन से जारी बारिश के कारण वहां के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसके चलते वहां स्कूलों में भी छुट्टी दे दी गई है। बस्तर के बाद आज सोमवार को राजधानी में भी दोपहर करीब 12.30 बजे के बाद घने काले बादल आसमान पर घिर कर आए और तेज बरसना शुरू कर दिया।


WP-GROUP

सावन माह में यह पहली तेज बारिश से शहरवासियों को प्रफुल्लित कर दिया। तेज बारिश से कुछ मिनटों में ही शहर के कई इलाकों में सड़कें भी लबालब हो गई। तेज बारिश होने के बाद शहरवासियों को उमस से भी राहत मिली। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया है जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है।

यह भी देखें : 

ऐसा भी होता है: शराबी को सांप ने डसा…फिर क्या था…नशे में सांप को दांतों से काट डाला…कर दिए तीन टुकड़े…फिर अस्पताल लेकर पहुंच गया…

Back to top button
close