Breaking Newsदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

VIDEO: होटल की छत पर चढ़कर इस TikTok स्टार ने दी खुदकुशी की धमकी!…कहा…RAPE का आरोप नहीं हटा तो…

दिल्ली के हरि नगर इलाके में रविवार को एक शख्स होटल की छत पर चढ़ गया और खुदकुशी की धमकी देने लगा। शख्स का नाम संदीप उर्फ अरमान मलिक है।

छत पर चढ़कर अरमान ने खुदकुशी की धमकी का वीडियो भी टिकटॉक पर डाला। अरमान का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, वीडियो अपलोड करने के बाद अरमार के फॉलोवर्स की संख्या भी काफी बढ़ गई।



अरमान टिकटोक पर काफी मशहूर है और इसके लगभग 50 लाख फॉलोवर्स हैं। अरमान ने खुदकुशी की धमकी के तीन वीडियो अपलोड किए। एक वीडियो में अरमान मलिक ने कहा, “मेरी पत्नी पायल और उसके घरवालों ने मिलकर मेरे ऊपर रेप केस लगवाया।”

वीडियो में अरमान अपनी नौकरानी और किसी नीरज नाम के शख्स का जिक्र भी करता है। एक और वीडियो में अरमान ने खुदकुशी की धमकी का पत्र भी टिकटॉक अकाउंट पर अपलोड किया।
WP-GROUP

अरमान ने पत्र में इस कदम के पीछे पायल की दोनों बहनों को जिम्मेदार ठहराया। नीरज ने कहा कि उसे बदनाम करने के लिए उसके ऊपर रेप केस लगवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार पायल अरमान की पहली पत्नी है और इसकी इसी होटल में दूसरी शादी हुई।

पुलिस के मुताबिक, अरमान अपनी पत्नी के साथ अहमदाबाद से इसी होटल में आए और अचानक दोनों के बीच कुछ हुआ जिसे लेकर अरमान छत पर चला गया। पुलिस और फायर की टीम ने सोमवार सुबह काफी मशक्कत के बाद अरमान को छत से नीचे उतारा।



यह भी देखें : 

आज सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा सप्ताह का पहला दिन…

Back to top button
close