छत्तीसगढ़स्लाइडर

गांधी जयंती से प्रारम्भ होगी भाजपा की पद यात्रा…ब्राहमण पारा से होगी शुरूआत…

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला की बैठक आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में सम्पन्न हुई। 2 अक्टूबर गांधी जयंती को सभी सांसद, विधायक, संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रदेश भर में स्वच्छ भारत अभियान पदयात्रा निकालने जा रही है।



इसी राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत रायपुर लोकभा के सांसद सुनील सोनी के नेतृत्व में ब्राह्मण पारा से पद यात्रा शुरू होगी, जहां महात्मा गांधी ने रायपुर में अपना उद्बोधन दिया था। इस संदर्भ में सभी मंडल अध्यक्षों को यात्रा का मार्ग तय कर जिले में सूचित करने कहा गया है।


WP-GROUP

मंच का संचालन श्यामसुन्दर अग्रवाल ने किया। इस दौरान मंच पर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, प्रदेश मंत्री नवीन मार्कण्डेय, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने, संजय श्रीवास्तव, छगनलाल मूंदड़ा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, महापौर बिरगांव अंबिका यदु, सूर्यकांत राठौर, सत्यम दुवा, बजरंग खण्डेलवाल, संजूनारायण सिंह, मीनल चौबे, बर्नांड रॉड्रिक्स, जयंती पटेल मौजूद रहे।

यह भी देखें : 

घाना अफ्रीका के सीमॉन और कैथ कोलिंग वूड विलियम को पंसद आया छत्तीसगढ़ का मुनगा…क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में किए गए स्वागत और आयोजन को भी सराहा…

Back to top button
close