छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

चित्रकोट उपचुनाव: अधिसूचना जारी होगी 23 को…मतदान होगा 21 अक्टूबर को…

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्र 87-चित्रकोट (अजजा)के उपचुनाव कार्यक्रम की घोषण कर दी गई है। निर्वाचन के लिए 23 सितम्बर को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही बस्तर जिले एवं सुकमा जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।

उक्ताशय की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू छत्तीसगढ़ ने निर्वाचन कक्ष में दी। पत्रकारवार्ता में साहू ने बताया कि नामांकन पत्रों की समीक्षा एक अक्टूबर को की जाएगी। नाम वापसी की तिथि 3 अक्टूबर होगी।



चित्रकोट विधानसभा चुनाव में मतदान 21 अक्टूबर को होगा एवं मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। निर्वाचन कार्य 27 अक्टूबर को समाप्त होगा। मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में कुल 299 मतदान केन्द्र है जिनमें 213 मतदान केन्द्र बस्तर जिले में एवं 16 मतदान केन्द्र सुकमा जिले में है।

इनमें से 5 संगवारी मतदान केन्द्र एवं 8 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 01 मतदान केन्द्र पीडब्ल्यूडीएस जिले में स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। साहू ने पत्रकारवार्ता में बताया कि इलेक्ट्रानिक ट्रांसफर ऑफ पोस्टल बैलेट के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में जारी किये जाने के लिए कुल 38 सेवा मतदाता पंजीकृत है।


WP-GROUP

निर्वाचन में ईवीएम मशीन के साथ वीवीपेट का उपयोग किया जाएगा। उपचुनाव की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मतदाता सूची का प्रकाशन 01/01/2019 की स्थिति में अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। नामांकन की अंतिम तिथि 7 दिवस पूर्व तक प्राप्त आवेदनों को जांच उपरांत मतदाता सूची में जोड़ा जा सकेगा।

विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट में पुरूष मतदाता 79218 महिला मतदाता 88503 तृतीय लिंग मतदाता एक कुल मतदाता 167722 है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि उप चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर एवं मतदान अधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण निर्वाचन के लिए पर्याप्त सुरक्षाबल की व्यवस्था की जा रही है। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही बस्तर एवं सुकमा क्षेत्र में सरकारी खर्च से लगाए गए प्रचार होर्डिंग सामग्री हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी देखें : 

बेंगलुरु में तीसरा T-20 मैच आज…सीरीज जीतकर इतिहास रचना चाहेगी विराट ब्रिगेड…बारिश डाल सकती है खलल…

Back to top button
close