Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM भूपेश को रामविचार नेताम ने दी खुली चुनौती…मोदी ने कब कहा था हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख जमा कराएंगे…इसकी कोई VIDEO बघेल के पास है तो 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराएं…

रायपुर। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगाए आरोपों का कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा है कि जैसा कि बघेल यह दुष्प्रचार कर रहे हैं कि मोदी जी ने कहा था कि हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपए जमा कराएंगे, तो भाजपा की यह खुली चुनौती है कि यदि इस आशय का कोई भी मूल वीडियो बघेल के पास है तो 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराएं, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अपने कार्यकर्ताओं से एकत्रित की गई 1 करोड़ रुपए की धनराशि का चेक बघेल को देगी।



नेताम ने कहा कि एक तरफ न केवल पूरा देश बल्कि वैश्विक बिरादरी में मोदी भारत के वैभव को स्थापित करने में सफल हुए हैं। कई देशों के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए हैं, ऐसे व्यक्तित्व के विरुध्द कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल स्तरहीन तथा आधारहीन छिंटाकसी करते हुए अपनी विफलता छिपाने का उपक्रम कर रहे हैं।
WP-GROUP

इनके मन में प्रधानमंत्री पद की गरिमा का कोई सम्मान नहीं है। नेताम ने कहा कि जिन्हें खुद के पद की मर्यादा का ध्यान न हो, उनसे उम्मीद ही क्या की जा सकती है। ऐसे लोग देश का नेतृत्व करने का दिन में सपना देख रहे हंै जो इनके ही कर्म साकार नहीं होने देंगे।

यह भी देखें : 

सोशल मीडिया में बिना अनुमति के चुनाव प्रचार करने पर प्रमोद दुबे को नोटिस…48 घण्टें के भीतर जबाब देने कहा…

Back to top button