छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: बंगाल की खाड़ी में हलचल…दो दिन बाद बारिश के आसार…

रायपुर। प्रदेश में आने वाले 48 घंटों के बाद एक बार फिर से बदली-बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्य बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना बन रही है।

मौसम विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से हलचल दिख रही है। इसके असर से आगामी 48 घंटों के बाद फिर से प्रदेश में बदली-बारिश के आसार बनते दिख रहा है।



यदि नया सिस्टम तैयार होता है तो प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। इधर राज्य के निकट कोई मजबूत सिस्टम तैयार नहीं होने के कारण प्रदेश में मानसूनी गतिविधियों पर फिलहाल बे्रक लगा हुआ है।

हालांकि वातावरण में व्याप्त नमी और स्थानीय प्रभाव के चलते कहीं-कहीं पर हल्की बारिश गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की सूचना मिल रही है। लेकिन यह बौछारें केवल स्थानीय प्रभाव के चलते ही पड़ रही है। बारिश के लिए जरूरी सिस्टम फिलहाल तैयार नहीं है।


WP-GROUP

इधर तीन-चार दिन पहले मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा और आंध्रप्रदेश के ऊपरी हवा में बने चक्रवात आदि कमजोर होकर समाप्त हो गए हैं। यही वजह है कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश की गतिविधियों पर फिलहाल विराम लगा हुआ है।

ओडिशा और आंध्रप्रदेश के ऊपरी हवा में बने चक्रवाती सिस्टम के असर से प्रदेश में अच्छी मात्रा में नमी आ रही थी, इसी के चलते आसमान में बादल छाए हुए थे तथा राज्य में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश भी दर्ज की जा रही थी। लेकिन इन सिस्टमों के समाप्त होते ही आसमान में छाए बादल भी छंटने लगा है।

अब नया सिस्टम बनने के बाद ही प्रदेश में फिर से बारिश की संभावना बनेगी, फिलहाल इसके लिए अभी एक-दो दिन और इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23 सितंबर से एक बार फिर से मौसम में बदलाव आ सकता है और बदली-बारिश शुरू हो सकती है।

यह भी देखें : 

बड़ी खबर: अगर आप भी करते हैं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन…तो आपके लिए उपयोगी है ये खबर…लेन-देन हुआ फेल तो RBI भरेगी पेनल्टी…इतनी रकम आएगी आपके पास….

Back to top button
close