
रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना खम्हारडीह क्षेत्र के महामाया विहार स्थित मकान में हुए नकबजनी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पांच लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। जिसमें 2 अपचारी, 1 पुरूष तथा 2 महिला है।
बताया गया कि अपचारी बालक घटना का मास्टर माइंड है। वह पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में बाल संप्रेक्षण गृह माना में रह चुका है। आरोपियों ने बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से घटना को अंजाम दिए थे।
आरोपियों के कब्जे से उक्त प्रकरण में चोरी की सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जब्त किया गया है।
आरोपियों ने इस घटना के अलावा रायपुर के अलग-अलग स्थानों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिए हैं। इस संबंध में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 11 नग मोबाईल, 1 लैपटॉप तथा 1 टेबलेट जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहुल ताण्डी, लक्ष्मी बघेल और चन्द्रिका बाई है। तीनों सतनामी पारा तेलीबांधा रायपुर के निवासी हैं। साथ ही दो अपचारी बालक हैं।
यह भी देखें :