
रायपुर। छत्तीसगढ़ पेरेंट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशीष तांडी ने दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल पचपेड़ी नाका में अध्ययनरत पांचवी कक्षा के छात्र अक्षत पांडे के साथ स्कूल की शिक्षिका श्रीमती प्रीति विश्वास के द्वारा दिए जा रहे प्रताडऩा के घटना की कड़ी निंदा की है।
छात्र अक्षर पांडे के परिजनों के अनुसार उक्त स्कूल की शिक्षिका श्रीमती प्रीति विश्वास के द्वारा छात्र अक्षर पांडे के साथ 3-4 दिनों से लगातार मारपीट तथा उसको हमेशा प्रताडि़त करती है।
बताया गया है कि 19 सितंबर को जब रिसेस के समय छात्र अपने मित्र के साथ खेल रहा था , उस वक्त शिक्षिका उसके समीप आकर अपने लंबे नाखूनों से उसे नोची और उसको बिना वजह मार कर बैठा दिया गया।
उक्त घटना की सूचना छात्र ने अपने परिजनों को दी। छात्र के पिता श्री नीरज पांडे ने इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष तांडी से की और पुलिस थाना टिकरापारा में जाकर उक्त शिक्षिका के विरुद्ध शिकायत की गई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष तांडी ने कहा शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं का चरित्र का निर्माण करते हुए उन्हें नैतिक शिक्षा, ज्ञान और संस्कार देना चाहिए। लेकिन मुझे ऐसा लगता है ऐसे शिक्षकों को खुद पहले नैतिक शिक्षा और संस्कार की आवश्यकता है।
आशीष तांडी, भरत बाघ ने इस संबंध में थाना प्रभारी से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए इस मामले पर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं जिला शिक्षा अधिकारी से भी भेंट कर शिकायत करने का भी निर्णय लिया है।
यह भी देखें :