छत्तीसगढ़
चिप्स का स्थापना दिवस में कैथी हैबरथ होंगी शामिल

रायपुर। राजधानी के इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स)द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर 25 जनवरी गुरूवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें प्रदेशभर से सामान्य सेवा केंद्र के संचालक शामिल होंगे। कार्यक्रम में फेसबुक की ग्लोबल पॉलिटिक्स एंड गवर्नमेंट आउटरिच डॉयरेक्टर कैथी हैबरथ विशेष रूप से शामिल होंगी। इस दौरान प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सात नई सेवाएं शुरू की जाएंगीं। इसमें सीएससी मॉल, टेली मेडिसिन, वाई-फाई चौपाल, डिजिटल बैंकिंग जैसी अन्य सुविधाएं शामिल हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह करेंगे।