Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

दंतेवाड़ा उपचुनाव: कांग्रेस ने झोंकी ताकत…पीएल पुनिया-सिंहदेव सहित कई दिग्गज दंतेवाड़ा में डटे…

रायपुर। दंतेवाड़ा में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश प्रभारी के साथ ही दंतेवाड़ा में डट गए हैं।

बताया जाता है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के साथ ही वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव, सचिव डॉ. चंदन यादव के साथ ही मोहम्मद अकबर दंतेवाड़ा रवाना हो चुके हैं। इसके अलावा पीसीसी महामंत्री गिरीश देवांगन भी अपनी टीम के साथ दंतेवाड़ा पहुंच चुके हैं। यहां 23 सितंबर को मतदान होना है।



दंतेवाड़ा में मोर्चा संभाल चुके पीसीसी महामंत्री गिरीश देवांगन कांग्रेस की चुनावी रणनीति को क्रियान्वित करने के लिए अपनी टीम के साथ उपस्थित हैं।

प्रभारी महामंत्री अपनी टीम के साथ रवाना होने के पूर्व प्रदेश कंट्रोल रूम को दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के एक-एक बूथों पर निगरानी रखने का और बूथ प्रभारियों से सतत संपर्क रखने को कहा है। कंट्रोल रूम के सदस्य हर बूथ की पल-पल की जानकारी और समस्याओं को प्रभारी महामंत्री को अवगत करायेंगे। 
WP-GROUP

जिसे वे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के संज्ञान में लाकर निराकरण करेंगे। प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन के साथ प्रदेश सचिव शिव सिंह ठाकुर, मोहम्मद असलम, संयुक्त सचिव शमीम अख्तर, कुलदीप शर्मा आदि भी दंतेवाड़ा में मोर्चा संभाल चुके हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर: स्काई वाक पर चढ़ा नशेड़ी युवक…देने लगा आत्महत्या की धमकी…फिर पहुंची पुलिस और…

Back to top button
close