छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बुनकरों को CM ने दिए 25 लाख…अब मशीनों से तैयार करेंगे अलसी के रेशे वस्त्र…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन चौपाल कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा जिले की वस्त्रम बुनकर सहकारी समिति सिवनी के बुनकरों को अलसी के रेशों से वस्त्र तैयार करने के लिए जरूरी मशीनों के लिए अपने स्वेच्छानुदान से 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की है ।

इस बुनकर सहकारी समिति के पांच बुनकर सर्वश्री रामाधार, अशोक कुमार देवांगन, हेमंत देवांगन, महेन्द्र देवांगन और कलेश राम अलसी के रेशे से कपड़ा बना रहे हैं। इन बुनकरों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उनकी समिति द्वारा अलसी के बेकार रेशों से कपड़ा तथा अन्य उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं लेकिन यह कार्य हाथों द्वारा किया जा रहा है।



जिसके कारण वस्त्रों की गुणवत्ता मशीनों से तैयार किए जाने वाले वस्त्रों से कुछ कम हैं और उत्पादन भी कम मात्रा में हो पा रहा है। यदि इसके लिए जरूरी मशीनें मिल जाएं तो वस्त्रों की उत्पादकता भी बढ़ेगी और गुणवत्ता भी उत्कृष्ट श्रेणी की हो जाएगी। पांचों बुनकरों ने 5-5 लाख रूपए का अनुदान देने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया।


WP-GROUP

उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें 20 स्पिनिंग मशीनों की आवश्यकता है जिसकी लागत लगभग तीन लाख है और एक कार्डिंग मशीन जिसकी कीमत 22 लाख रूपए है की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने बुनकरों की बातों को गंभीरता से सुना और मशीनों के लिए 25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी।

यह भी देखें : 

BREAKING- छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री ने की घोषणा-रतनपुर बनेगा तहसील… बेमेतरा जिले के दाढ़ी को मिलेगा उपतहसील का दर्जा…

Back to top button
close