चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

वार्डों का आरक्षण 26 को…रायपुर, आंरग, गोबरा-नवापारा, तिल्दा-नेवरा सहित इन नगर पंचायतों का होगा…

रायपुर। कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी रायपुर डॉ. एस. भारतीदासन ने बताया है कि आगामी निर्वाचन हेतु रायपुर जिले के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर, नगर पालिक परिषदों एवं नगर पंचायतों के अंतर्गत वार्डों को आरक्षित करने की कार्रवाई 26 सितम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे रायपुर के शहीद स्मारक भवन, जी.ई. रोड रजबंधा मैदान में की जाएगी।





WP-GROUP

इसके तहत नगर पालिक निगम रायपुर, नगर पालिक परिषद आंरग, गोबरा-नवापारा और तिल्दा-नेवरा तथा नगर पंचायत माना कैम्प, कुरा, खरोरा और अभनपुर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी रायपुर ने नागरिकों को सूचित किया है कि वे इस कार्यवाही के दौरान उपस्थित रह सकते हैं।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : मोदी सरकार का बड़ा फैसला…भारत में ई-सिगरेट पर लगा बैन…इस दीवाली रेल्वे कर्मचारियों की रहेगी बल्ले-बल्ले…मिलेगा 78 दिन का बोनस…

Back to top button
close