Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर
मुख्यमंत्री को रामराम बड़े भजन मेला में शामिल होने मिला निमंत्रण….

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मंगलवार को राज्य अतिथि गृह पहुना में छत्तीसगढ़ रामनामी रामराम भजन संस्था के सदस्यों ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को सक्ती जिले के जैजैपुर नगर पंचायत में आयोजित रामराम बड़े भजन मेला में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री साय ने आमंत्रण के लिए संस्था के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर राम सिंह रामनामी, तिहारु राम रामनामी, केदार खांडे, अशोक बघेल तथा संस्था के सदस्य उपस्थित थे
।