Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मां का लिया आशीर्वाद…साथ में किया लंच…

गांधी नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के मौके पर मां हीराबेन के साथ खाना खाया। प्रधानमंत्री मोदी को तुअर दाल, पूरन पोली, देशी चने की सब्जी और आलू भिंडी की सब्जी परोसी गई। आधे घंटे की मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मां से आशीर्वाद भी लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल अपने जन्मदिन पर मां हीराबेन से मुलाकात करते हैं और उनसे आशीर्वाद लेते हैं।


इससे पहले पीएम मोदी सरदार सरोवर बांध पहुंचे. वहां उन्होंने नर्मदा नदी की पूजा की। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बांध स्थल की सजावट की गई थी. उन्होंने केवडिय़ा में खलवानी इको-टूरिज्म स्थल का भी दौरा किया और लोगों के लिए नदी पर बनाए गए रोप ब्रिज पर टहलते नजर आए. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी केवडिय़ा में जंगल सफारी टूरिस्ट पार्क में एक विशेष जीप पर सफारी की सवारी की. वहां जानवरों को देखा और सफारी पार्क की सुंदरता का आनंद लिया।

Back to top button
close