चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: कांग्रेस का जुमला…चौकीदार चोर है…भाजपा के लिए बना तुरुप का इक्का…धड़ाधड़ ट्वीटर पर भाजपाई बन रहे चौकीदार…

रायपुर। चौकीदार चोर है, जैसे बयान कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से जारी हुआ था। उसके बाद लगभग सभी बड़ी रैलियों में यह नारा गूंजता नजर आया।
लोकसभा चुनाव के साथ अब इसमें नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस के नारे को बीजेपी ने अपना लिया है और पीएम मोदी ने अपने नाम के आगे चौकीदार नरेन्द्र मोदी लिख दिया है।

उसके बाद लगातार भाजपाई नेता अपने नाम के आगे चौकीदार लिख रहे हैं यानी अब कांग्रेस का जुमला अब भाजपा का नारा बन गया है। ट्वीटर पर लगातार यह कैंपेन चलाया जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न नेता चौकीदार लिख रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रभारी अनिल जैन, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी ट्वीटर पर नाम बदला है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जेपी नड्डा, मीनाक्षी लेखी, विजेंद्र गुप्ता, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई बीजेपी नेताओं ने अपने नाम में चौकीदार जोड़ा है।





WP-GROUP

शनिवार को पीएम मोदी ने मैं भी चौकीदार कैंपेन की शुरुआत की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि हर देशवासी जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वो एक चौकीदार है।
बीजेपी नेताओं के चौकीदार बनने के बाद ट्विटर पर हैजटैग चौकीदार फिर से ट्रेंड कर रहा है।

इससे कई हफ्ते पहले कांग्रेस नेताओं ने राफेल डील को लेकर चौकीदार चोर है का नारा दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई रैलियों में चौकीदार चोर है का नारा लगाते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला था। अब बीजेपी ने कांग्रेस के नारे को पलट दिया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़़ के 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के सिंगल नाम तय…बस्तर प्रत्याशी का ऐलान कभी भी…

Back to top button
close