छत्तीसगढ़

शिक्षाकर्मियों का संविनिलयन, नेता प्रतिपक्ष ने लिखा सीएम को लेटर

रायपुर। शिक्षाकर्मियों के संविलियन की मांग अब तुल पकड़ते नजर आ रहा हैं। शिक्षकार्मियों के समर्थन में कांग्रेस नेता प्रतिप्रक्ष टीएस सिंहदेव सामने आ गये हैं। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। पत्र में सिंहदेव ने मुख्यमंत्री से शिक्षाकर्मियों की चिर प्रतिक्षित मांग संविलियन को पूरा करने की मांग की है। सिंहदेव ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में कहा है कि लगभग एक लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से नियुक्त होकर निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.. तथा दीर्घावधि से समान काम समान वेतन की मांग को लेकर समय-समय पर शासन प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखते रहे हैं। छत्तीसगढ़ पृथक राज्य निर्माण के पश्चात मध्यप्रदेश के ही आदेशों एवं नियमों प्रावधानों के अनुरूप प्रदेश की व्यवस्था बनी हुई है। हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने यहां लंबे से कार्यरत लगभग 3 लाख शिक्षाकर्मियों एवं अध्यापकों के अलग-अलग वर्ग का संविलियन शिक्षा विभआग में करने की घोषणा की है। ऐसे में प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को भी संविलियन का लाभ निश्चित ही मिलना चाहिये। इस संबंध में विभिन्न संगठनों के द्वारा भी संविलियन की मांग की जाती रही है। अतएव कृप्या राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में कार्यरत शिक्षाकर्मियों संविलियन स्कूल शिक्षा विभाग में किये जाने का शीघ्र निर्णय लेते हुए संविलियन की कार्यवाही प्रारंभ की जाये। संविलियन इसलिए जरूरी नहीं है कि मध्यप्रदेश में हो रहा है अपितु इसलिए जरूरी है कि यह नयायोचित हैÓ इससे पहले भी सिंहदेव ने शिक्षाकर्मियों के आंदोलन का साथ देते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।

Back to top button
close